TV actor Kushal Punjabi hanged himself at his residence. According to the information, Kushal had taken such a big step due to depression. At the same time, now popular TV star Rohit Roy has given his opinion on this whole matter. Rohit Roy claimed that Not only Kushal Punjabi but many other Bollywood celebs feel bad about talking Depression and Mental Health.
टीवी के चर्चित एक्टर कुशल पंजाबी ने फांसी लगा कर जान दे दी। मिल रही जानकारी के अनुसार कुशल ने डिप्रेशन के चलते इतना बड़ा कदम उठाया था। वहीं इस पूरे मामले पर अब टीवी के पॉपुलर स्टार रोहित रॉय ने अपनी राय रखी है। कुशल पंजाबी ने साफ कहा है कि ऐसे हालात में भी खासकर एक्टर्स डिप्रेशन के बारे में बात नहीं करते और कहते है कि मैं पागल थोड़ी ना हूं ।